अपराध क्रमांक 114/2025, धारा 06, 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022
सक्ती (ट्रैक सिटी)/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पूर्व में आरोपी सुदामा श्रीवास पिता छेदीलाल श्रीवास उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 05 सक्ती को सट्टा खेलाते पाये जाने पर उसके कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज, नगदी रकम 220 रूपये तथा 01 नग मोबाईल जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा सट्टा खेलाने वाले के साथ साथ सट्टा खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में विवेचना पर आरोपी (01.) तिलेश्वर श्रीवास पिता रूपसाय श्रीवास उम्र 26 वर्ष साकिन मंद्रागोढ़ी थाना सक्ती व सक्ती (छ0ग0) (02.) विजय श्रीवास उर्फ विक्की पिता मदन श्रीवास उम्र 34 वर्ष साकिन्न वार्ड क्रमांक 05 पुरेन्हापारा सक्ती द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सुदामा श्रीवास से सट्टा खेलना साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया था जो मुताबिक आदेश माननीय न्यायालय के जेल दाखिल आरोपियों को किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, आरक्षक जोगेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।