कोरबा (ट्रैक सिटी) दीपोत्सव को लेकर हर घर में तैयारी जोरों पर है। 5 दिवसीय दिपावली की शुरुआत 18 अक्टूबर शनिवार को धनतेरस पर्व से होकर भाई दूज तक रहेगी।
शासकीय अधिकारी/कर्मचारी तो त्यौहार की खुशियां मनाएंगे, लेकिन विद्यालय/महाविद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिका धनतेरस पर ड्यूटी और छात्र-छात्राएं क्लास रूम में पढ़ाई करते दिखेंगे। क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग की बात हो या फिर उच्च शिक्षा विभाग दोनों विभागों ने इस बार धनतेरस पर अवकाश की घोषणा अब तक नहीं की है।
शासकीय अधिकारी/कर्मचारी इसलिए त्यौहार पर खुश दिखेंगे, क्योंकि शनिवार को पहले ही छुट्टी रहेगी। उन्हें सप्ताह के दो दिन शनिवार व रविवार को अवकाश मिलता है। धनतेरस 18 अक्टूबर शनिवार को है। डीईओ टी.पी. उपाध्याय का कहना है कि अवकाश की घोषणा राज्य शासन से जारी होती है और इसका पालन कराना हमारा दायित्व है। इसमें स्थानीय स्तर पर संशोधन का अधिकार नहीं होता। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी के संबद्ध शासकीय या निजी महाविद्यालयो में दीपावली की छुट्टी 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दी गई है। इसी तरह छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा द्वारा 22 सितंबर को आदेश जारी किया गया है उसमें भी दिवाली की छुट्टी 20 से 25 अक्टूबर तक घोषित की गयी है।
Leave a Reply

