कोरबा (ट्रैक सिटी) दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर के अधीन व अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल 7 स्टेशनों में निगरानी प्रणाली को मजबूत करने फील्ड डिवाइस लगाने की योजना है। इस पर रेलवे ने काम भी शुरू कर दिया है। इसके लिए लगभग 1 करोड़ 64 लाख 37 हजार 544 रुपए खर्च आएगा। एसईसीआर बिलासपुर के एडीईई-जीएसयू ने उक्त कार्य की प्रक्रिया शुरू की है।
इसके तहत सातों स्टेशनों में विद्युत सामान्य परिसंपत्तियो जैसे पंप, प्लेटफार्म (30/70%) प्रकाश, स्ट्रीट लाइटिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, सब-स्टेशन आदि की निगरानी व नियंत्रण के लिए आईओटी डिवाइसेस-इंटेलिजेंट फील्ड डिवाइसेस (आईएफडीएस) की आपूर्ति का प्रावधान दिया है, जिससे भारतीय रेल की मूल आईओटी आधारित फील्ड एनालिसिस टेलीमेट्री, रिकॉर्डिंग व कंट्रोल प्रणाली आईआर नियंत्रक को और भी मजबूती मिलेगी। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर के 7 अमृत भारत स्टेशनों को इसके लिए चुना है।
इनमें कोरबा, चांपा, नैला, अकलतरा, बाराद्वार, रायगढ़ व बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन शामिल हैं, जहां मौजूद रेलवे की परिसंपत्तियों का बड़ी ही आसानी से निगरानी की जा सकेगी। यह काम 12 माह के लिए आवंटित किया जाएगा। आवंटन निविदा के माध्यम से होगा।

