कोरबा (ट्रैक सिटी) एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 3-3 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 अक्टूबर जमा होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं व सहायिका पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं निर्धारित है।
आवेदिकाओं को संबंधित वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है। जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है। आवेदन पत्र पर पद व केन्द्र का नाम का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। आवेदिकाओं की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होना जरूरी है।

