सक्ती (ट्रैक सिटी)/ सक्ती जिले की प्रभारी सचिव किरण कौशल नें वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के कार्याे की विस्तारपूर्वक गहन समीक्षा की। बैठक में प्रभारी सचिव किरण कौशल द्वारा खाद्य विभाग अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान व मक्का खरीदी की तैयारी, कृषक पंजीयन की अद्यतन स्थिति, गिरदावरी का सत्यापन, खरीदी केन्द्रों की तैयारी, बारदानों की व्यवस्था, वर्ष 2024-25 के धान का उठाव आदि कार्याे के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित कार्यो की अद्यतन स्थिति, आरोग्य मंदिर के संचालन की स्थिति एनसीडी स्क्रीनिंग व उपचार, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन की स्थिति, सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति, मितानिन दवा पेटी हेतु औषधियों की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधित कार्याे की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत कुपोषण में कमी लाने हेतु किए जा रहे कार्य अंतर्गत सक्षम आंगनबाड़ी, सुपोषण चौपाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर भर्ती की अद्यतन स्थिति, पोषण एप का उपयोग, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन की स्थिति, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण, मिशन अमृत 2.0 के क्रियांवयन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, ई सेवायें, लोक सेवा गारंटी, हितग्राही मूलक योजनाओं में ई-केवायसी एवं डीबीटी द्वारा भुगतान सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत सीईओं वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंन्द्र लकड़ा सहित खाद्य विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
