कोरबा

पुष्य नक्षत्र के अवसर पर जिले में होगा “स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार”

लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय का संयुक्त प्रयास

कोरबा (ट्रैक सिटी ) कोरबा जिले में आयुर्वेद की परंपरागत पद्धति से बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के अंतर्गत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में “बच्चे रहें स्वस्थ” योजना के अंतर्गत स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार का आयोजन किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम मंगलवार 14 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र पर्व के अवसर पर आयोजित होगा। आयोजन स्थल पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय, दुकान क्रमांक 10-11, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा रहेगा। इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा किया जाएगा। उनके मार्गदर्शन में बच्चों को आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के अंतर्गत “स्वर्ण बिंदु प्राशन ड्रॉप्स” पिलाकर प्राकृतिक तरीके से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का संस्कार किया जाएगा।
जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए संस्कार लाभकारी
उक्त कार्यक्रम में जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन कराया जाएगा। यह आयुर्वेदिक पद्धति बच्चों के शारीरिक विकास, स्मरण शक्ति, मानसिक एकाग्रता और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक मानी जाती है। संस्कार के साथ बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। बच्चों और उनके अभिभावकों को बच्चों की आयु के अनुसार उपयुक्त आहार-विहार, स्वास्थ्यवर्धक दिनचर्या तथा योग-प्राणायाम की जानकारी एवं निःशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
प्रबंधन ने बताया कि बच्चों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए इच्छुक अभिभावक मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर समय प्राप्त कर सकते हैं, जिससे बच्चों को प्रतीक्षा न करनी पड़े और संस्कार सुगमता से कराया जा सके।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button