कोरबा (ट्रैक सिटी) प्रांतीय पदाधिकारी भवदीप दुबे, रामचरण साहू एवं जिला अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड कटघोरा अध्यक्ष शमीम खान के नेतृत्व में शालेय शिक्षक संघ कटघोरा इकाई ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा अभिमन्यु टेकाम को विकासखंड अंतर्गत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा त्वरित निराकरण हेतु सहमति प्रदान की गई है।
ज्ञापन हेतु शालेय शिक्षक संघ कोरबा के जिला सचिव घनश्याम प्रसाद रस्तोगी, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती ईश्वरी तिवारी, ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, सचिव गोपाल पोर्ते,संगठन सचिव दीपक गौरहा, गजेन्द्र सुमन, श्रीमती पुष्पा कंवर एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।