कोरबा (ट्रैक सिटी) पिकनिक स्पॉट परसाखोला में फिर हादसा हो गया। जहां एक युवक गहरे पानी में डूबा गया।युवक अपने, दोस्तों संग उडीसा से पिकनिक मनाने आया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और अचानक डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों के माध्यम से बालको थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन शुरू कर की और कुछ समय बाद युवक का शव बरामद कर लिया।बताया जा रहा है कि परसाखोला क्षेत्र में पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं।