कोरबा (ट्रैक सिटी) दीपावली के मौके पर आतिशबाजी से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोरबा जिला प्रशासन ने कई सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों के मुताबिक यहां टिन शेड से दुकान बननी चाहिए और ज्वलनशील पदार्थ जैसे बांस, कपड़े से नहीं बना होना चाहिए। फटाका व्यवसायीयों द्वारा आदेशों का पालन भी किया जा रहा है।
कोरबा शहर के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में अस्थाई फटाका दुकान लगाया गया है जहां जिले भर के खरीददार पटाखों की खरीदी करने आते हैं। स्टेडियम परिसर में एक व्यक्ति द्वारा दुकानों को सप्लाई की जाने वाले बिजली तार के पास ही पटाखा फोड़ा जा रहा था । पटाखे की चिंगारी से दुकानों के आग लगने की भी पूरी संभावना थी जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फटाका फोड़ना से मना करने पर उक्त युवक द्वारा विद्युत कर्मचारी पूरन धीवर के साथ मारपीट किया गया है। मारपीट की घटना में विद्युत कर्मी को गंभीर चोटें आई है और उसे सिर में चार टांके लगे हैं। मामले में फटाका व्यापारी संघ और घायल विद्युत कर्मी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।