रायपुर (ट्रैक सिटी)
डीएसपी पद पर मिली ज्वाइनिंग.
पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में किया गया पदस्थ.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से कोंटा क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए थे । इस घटना में अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे । आकाश राव गिरीपुंजे 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी थे। नक्सलियों ने 10 जून को बस्तर बंद आयोजित किया है। जिसके खिलाफ वह कार्रवाई करने के लिए गए थे। जिले के कोंटा क्षेत्र के अंतर्गत कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर एएसपी गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। गिरीपुंजे को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया ।
कौन थे आकाश गिरीपुंजे
आकाश राव रायपुर के रहने वाले हैं। उनकी स्कूली शिक्षा रायपुर से ही हुई है। 2013 बैच के अधिकारी हैं। आकाश का सिलेक्शन पीएससी में 2013 में हुआ था वह डीएसपी के लिए चुने गए थे। आकाश को 2019-20 में पुलिस मेडल दिया गया था। आकाश राव रायपुर के सीएसपी भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह महासमुंद, दुर्ग के एडिशनल एसपी रहे हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग सुकमा जिले में थी।