सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े जिला मुख्यालय में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह की होगीं मुख्य अतिथि
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
सक्ती/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 का भव्यता और गरिमामय रूप से आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होने बताया कि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय सक्ती में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने सभी संबंधित अधिकारियों को राज्योत्सव समारोह की संपूर्ण तैयारियों को समयबद्ध एवं बेहतर रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव न केवल संस्कृति और विकास की झलक प्रस्तुत करने का अवसर है, बल्कि यह आम जनता तक शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुँचाने का भी माध्यम है। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए मंच, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पेयजल, स्वच्छता, बैठक व्यवस्था, स्टॉल आबंटन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। राज्योत्सव स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों और विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने विभागों को निर्देश दिए कि स्टॉलों को शिक्षाप्रद और जनहितकारी स्वरूप में तैयार किया जाए ताकि नागरिकों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित हो सके। राज्योत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आकर्षण का केंद्र होंगी। उन्होंने राज्योत्सव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर द्वारा तहसीलवार फार्मर रजिस्टीª, विवादित नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, आधार प्रविष्टि सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य आवश्यक कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा लंबित पेंशन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर बालेश्वर राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, एसडीएम सक्ती अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा रूपेंद्र पटेल, एसडीएम डभरा विनय कुमार कश्यप, जिला कोषालय अधिकारी उपेन्द्र पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

