मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ जिला कलेक्टर कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा संचालित “पहल” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभा कक्ष में सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु सर्व समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुंगेली, लोरमी और पथरिया अनुभाग से 150 से अधिक समाज प्रमुख एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने समाज प्रमुखों को सामाजिक स्तर पर सामाजिक बुराइयों, साइबर ठगी, नशामुक्ति और यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता से ही एक सुरक्षित, जागरूक और समरस समाज का निर्माण संभव है।
बैठक के दौरान साइबर अपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभाव, कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाने की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज प्रमुखों को बताया गया कि वे अपने-अपने समुदायों में इन विषयों पर जनजागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को सामाजिक बुराइयों तथा ऑनलाइन ठगी के प्रलोभनों से सावधान करें।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, हरविंदर सिंह, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान समाज प्रमुखों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने सुझाव रखे, जिन पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सारगर्भित चर्चा करते हुए कहा कि परिवार और समाज के स्तर पर जागरूकता, भाईचारा और समरसता बनाए रखना ही समाज के विकास की दिशा में सबसे मजबूत कदम है।

