एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ जिले के वनांचल एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। विकासखण्ड भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़गांवखुर्द और उसके आश्रित ग्रामों में 12 नवम्बर 2025 को एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य अभियान संचालित किया गया। यह अभियान कलेक्टर डी. राहुल वेंकट निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. रमन, खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान कोटाडोल सेक्टर के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने ग्रामों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे किया, बीमार व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया, गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा बच्चों का नियमित टीकाकरण भी संपन्न कराया। आमतौर पर ऐसा पहलें किसी क्षेत्र में बीमारी फैलने के बाद की जाती हैं, परंतु इस बार स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी फैलने से पहले ही पहल करते हुए पहुँच विहीन और कठिन इलाकों में लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। अभियान के दौरान ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण से प्रसन्नता व्यक्त की और इस पहल के लिए प्रशासन का आभार जताया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ऐसी गतिविधियाँ समय-समय पर आयोजित होने से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
यह प्रयास माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं माननीया विधायक श्रीमती रेणुका सिंह की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनशीलता और जनहितकारी दृष्टिकोण को दर्शाता है।
भरतपुर विकासखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे नियमित अभियान उन क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं, जहाँ स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँचना कठिन है, ताकि किसी भी संभावित बीमारी के फैलाव को पहले ही रोका जा सके और ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो।

