एमसीबी

कलेक्टर ने ली विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंजीकृत राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने की, जबकि अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिदार ने संचालन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में 01 जनवरी 2026 की संदर्भ तिथि पर आधारित विशेष पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति से सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे शीघ्र बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराएं, ताकि पुनरीक्षण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने कॉलरी क्षेत्र से जुड़े गंभीर मुद्दे उठाते हुए बताया कि कई मतदाता 2-3 घरों को कैप्चर किए हुए हैं, जिससे फार्म वितरण बाधित हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कई नाम ऐसे मतदाताओं के हैं जो अब निवासरत नहीं हैं या निधन हो चुका है, फिर भी उनके नाम पर फॉर्म जारी हुए हैं। वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि कुछ मतदाता ऐसे हैं जो बिहार में पंजीकृत हैं, फिर भी स्थानीय SIR में जोड़ने हेतु दस्तावेज प्रस्तुत कर रहे हैं। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो मतदाता वास्तविक रूप से निवासरत नहीं हैं, उन्हें सूची से पृथक करना आवश्यक है, क्योंकि ऐसे नामों के कारण मतदान प्रतिशत प्रभावित होता है। उन्होंने राजनीतिक दलों से ऐसे मतदाताओं की पहचान कर सूची उपलब्ध कराने को कहा।

कलेक्टर ने सभी बूथ लेवल एजेंटों को बीएलओ के साथ समन्वय कर फार्म कलेक्शन और सत्यापन कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए। नगरीय एवं कॉलरी क्षेत्र में मतदाता सत्यापन हेतु ई.आर.ओ/कमिश्नर और आयुक्त को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बूथ वाइज भ्रमण करने निर्देशित किया गया। बैठक में यह मुद्दा भी सामने आया कि कुछ बीएलओ द्वारा फॉर्म 6 लेने से मना किया जा रहा है, जिस पर स्पष्ट किया गया कि कोई भी बीएलओ फॉर्म स्वीकार करने से मना नहीं करेगा। 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के एडवांस फॉर्म भी लिए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों ने बताया कि कई स्थानों पर एक ही नाम विभिन्न सूचियों में प्रदर्शित हो रहा है, जिससे सत्यापन में कठिनाई उत्पन्न होती है। इस पर अधिकारियों ने सुझाव दिया कि प्रत्येक मतदाता के नाम का सत्यापन बीएलए के माध्यम से किया जाए, ताकि त्रुटियों का शीघ्र निदान हो सके।

बैठक में भाजपा से रमेश यादव और आशीष सिंह, कांग्रेस से स्वप्निल सिन्हा, राज कुमार केसरवानी और संतोष लाल, आम आदमी पार्टी से विकास पाण्डेय, संदीप यादव और कासिम उमर, बहुजन समाज पार्टी से भुनेश्वर प्रसाद और विजय कुमार रवि उपस्थित रहे। इसके अलावा एसडीएम लिंगराज सिदार, उपेन्द्र कुमार, सतीश द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। बैठक का समापन निर्वाचन नामावली को अधिक पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के संकल्प के साथ किया गया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button