कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा के पुराने और प्रतिष्ठित कबाड़ कारोबारियों में से एक अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद परिजन मृतकों के शव को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू कर दी हैं।

पुलिस अधीकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आएंगे। इसके साथ ही डिजिटल साक्ष्य, कॉल डिटेल और परिस्थिति जन्य सबूतों को भी जांच में शामिल किया जा रहा है।
कोरबा शहर में इस घटना ने सनसनी फैला दी है। लोग दहशत और हैरानी के बीच कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं, जो इस रहस्यमयी और दर्दनाक घटना की परतें खोलने में जुटी है।

