कोरबा

चुनावी रंजिश और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या, 24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनपद पंचायत बिंझरा के सदस्य अक्षय गर्ग की नृशंस हत्या के मामले में कोरबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर साजिशकर्ता सहित हत्यारे और सहयोगियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद जिले में तनाव का माहौल बन गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला कटघोरा पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप लगाकर जांच प्रारंभ कराई। पुलिस कप्तान के नेतृत्व में गठित तकनीकी एवं विशेष टीमों ने चंद घंटों के भीतर पहला महत्वपूर्ण सुराग हासिल करते हुए मुख्य साजिशकर्ता मुस्ताक अहमद को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान एक-एक कर सारी कड़ियां जुड़ती गईं और कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी 25 वर्षीय मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम मल्दा है। इसके अलावा विश्वजीत ओगरे निवासी ग्राम सिंघिया कोरबी, गुलशन पनिका निवासी ग्राम सिंघिया कोरबी तथा कटघोरा थाना क्षेत्र का एक 15 वर्षीय नाबालिग भी इस हत्याकांड में शामिल पाया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और चुनावी रंजिश सामने आई है। पंचायत स्तर पर सड़क निर्माण कार्य को लेकर प्रतिस्पर्धा, आपसी विवाद तथा मृतक की कथित झगड़ालू प्रवृत्ति के कारण आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक दिन पहले ही हत्या की साजिश रच ली थी, लेकिन मौका न मिलने के कारण अगले दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी गुलशन पनिका ने बाइक से आगे-आगे चलकर घटनास्थल की रेकी की और अन्य आरोपियों को सूचना दी। तय स्थान पर पहुंचने के बाद मुस्ताक अहमद ने चाकू से तथा विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से अक्षय गर्ग पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। आरोपी जिस अर्बन क्रूजर कार से घटनास्थल पहुंचे थे, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू और कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है।

मामले के खुलासे को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एवं कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी भी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button