राजिम

बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों ने किया सामुदायिक गतिविधियों के अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण।

राजिम (ट्रैक सिटी)/ नवापारा राजिम।अंचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, नवापारा (राजिम) में प्रशिक्षणरत बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय एवं आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, नवा रायपुर का संयुक्त रूप से शैक्षणिक भ्रमण किया गया।

संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी की अनुमति व शुभकामनाओं के साथ शिक्षा संकाय के शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी सहायक प्राध्यापक नयना पहाड़िया, डॉ. सारिका साहू, प्रीति शाह एवं बबलू यादव के संयुक्त मार्गदर्शन में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के समस्त प्रशिक्षार्थी व शैक्षणिक स्टाफ शामिल रहें।

 

 

छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय, नवा रायपुर में स्थित है। जो राज्य की जनजातियों की समृद्धि, संस्कृति, परम्पराओं, वेशभूषाओं, रीति-रिवाजों, नृत्य-संगीत और जीवन को जीवंत रूप से प्रदर्शित करता है, जिसे आधुनिक तकनीकी (AI और QR Code) और जीवंत आकार की मूर्तियों से सजाया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को आदिवासी विरासतों से जोड़ा जा सकें। कुल 14 गैलेरी में जनजातीय विद्रोहों और इतिहास का विवरण है।

इसके साथ ही साइबर अपराध पर नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता रैली निकाली गई। साइबर अपराध (Cyber Crime) एक ऐसा कानूनी अपराध है, जो कंप्यूटर, नेटवर्क और इंटरनेट जैसे डिजिटल उपकरणों का उपयोग करके किया जाता है, जिसमें हैकिंग, फ़िशिंग, मैलवेयर हमले, पहचान की चोरी और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसी गतिविधियाँ शामिल है, जिससे वित्तीय नुकसान, डेटा हानि और प्रतिष्ठा को नुकसान होता है। इससे बचने के लिए साइबर सुरक्षा और जागरूकता बहुत ज़रूरी है। नुक्कड़ नाटक में पूनम देवी, ऐश्वर्या साहू, जीतेश्वरी, आरती, साक्षी सिन्हा, शिवा, जानू जॉनसन, दीपक साहू इत्यादि ने प्रस्तुति दी।

इस संग्रहालय में शहीद वीर नारायण सिंह का बड़े ही भव्य तरीके से वर्णन किया गया है। जिसमें उनके जन्म से लेकर लड़ाई एवं मृत्यु तक का उस भवन में अच्छा प्रदर्शन किया है। जो देखने लायक है, तो एक बार जरूर देखने जाना चाहिए। यह शैक्षणिक भ्रमण का दौर सभी प्रशिक्षार्थियों के लिए यादगार अनुभव रहा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button