कोरबा। आईएमए ने एनसीएच गेवरा के चिकित्सक डॉ. अर्पण विश्वास पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर एस. चंदानी और सचिव अजय स्वर्णकार ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर से लौटते समय डॉक्टर पर किया गया हमला न केवल एक चिकित्सक, बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय और मानवता पर हमला है।
आईएमए ने स्पष्ट किया कि डॉक्टर समाज की सेवा निस्वार्थ भाव से करते हैं और उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। संगठन ने दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई और चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। आईएमए ने कहा कि कोरबा क्षेत्र के सभी चिकित्सक एकजुट हैं और पीड़ित डॉक्टर व उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
डॉक्टर सुरक्षित तभी समाज और स्वास्थ्य सुरक्षित यह आईएमए का स्पष्ट संदेश है।
Leave a Reply

