कोरबा (ट्रैक सिटी) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बंधित मेरा युवा भारत कोरबा ( नेहरू युवा केंद्र संगठन कोरबा ) द्वारा दिनेश चंद्र यादव ( उप निदेशक, मेरा युवा भारत छत्तीसगढ़) के निर्देशन पर जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27 व 28 दिसंबर 2025 को विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 cseb कोरबा में किया गया इस कार्यक्रम में पुरुष वर्ग में कबड्डी, गोला फेंक तथा 800 m रेस तो वहीं महिला वर्ग के लिए रस्साकसी , गोला फेंक तथा 400 m रेस का आयोजन किया गया। जिसमे ब्लॉक स्तर पर विजित प्रतिभागियों ने अपने अपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया। इसमें कबड्डी में कोरबा की टीम विजेता तो पोड़ी की टीम उपविजेता रही। वहीं रस्साकसी में पोड़ी की टीम विजेता एवं करतला ब्लॉक की टीम उपविजेता रही। अन्य प्रतियोगिताओं में भी युवाओं ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रथमेश मानेकर ( प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, बालको CSIR ), अनिरुद्ध भार्गव ( प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, WJCF), अमित घोष ( सेफ्टी मैनेजर, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन) , चंद्रकांत भूरे ( अकाउंटेंट, किड्स केयर सेंटर), डॉ अंकिता कुमारी ( OT , किड्स केयर सेंटर) ने पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में दिनेश कुमार, गोविंद केवट, सुमन कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार चंद्रा ( अध्यक्ष – अर्पण नवयुवक मंडल) द्वारा किया गया। इसमें मेरा युवा भारत कोरबा के पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक चतुर खरे, राम अवतार बरेठ एवं महाराजा आदित्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Leave a Reply

