कोरबा (ट्रैक सिटी)/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर-2026) कार्यक्रम संचालित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
एसआईआर-2026 के तहत 23 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए पात्र मतदाताओं सहित 01 जनवरी 2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से घोषणा पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र-6 में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 01 अक्टूबर 2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से भी प्रपत्र-6 में अग्रिम आवेदन लिया जाएगा।
निर्वाचन कार्यों की प्रभावशीलता बढ़ाने तथा युवाओं में मतदाता जागरूकता का वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से जिले के सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों (महाविद्यालयों) में कैम्पस एंबेसडर की उपस्थिति में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में 01.01.2026, 01.04.2026, 01.07.2026 एवं 01.10.2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं के आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे।
जिले में विशेष शिविरों के आयोजन हेतु विस्तृत शेड्यूल तैयार कर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। शिविरों से संबंधित फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Facebook, Instagram, Threads, X, WhatsApp ) पर साझा किए जाएंगे तथा नई पीढ़ी के मतदाताओं को आधिकारिक सोशल मीडिया लिंक को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नुक्कड़ नाटक, संवाद कार्यक्रम और विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए किए गए कार्यों का प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ्स जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें, जिससे निर्वाचन आयोग को निर्धारित समय में जानकारी प्रेषित की जा सके।

