एमसीबी (ट्रैक सिटी) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रभावी क्रियान्वयन, आवास निर्माण में तेजी लाने तथा लाभार्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिले में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम के निर्देशन में अब प्रत्येक माह की 07 तारीख को सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस के साथ आवास दिवस भी मनाया जाएगा।
इस निर्णय के तहत चावल उत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले रोजगार दिवस के साथ ही आवास दिवस का संयुक्त आयोजन किया जाएगा। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से जुड़े हितग्राहियों को एक ही मंच पर जानकारी, मार्गदर्शन और समाधान उपलब्ध हो सकेगा। आवास दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राहियों की सूची का वाचन किया जाएगा तथा 90 दिवस में आवास पूर्ण करने से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान समय से आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों का सम्मान किया जाएगा, जिससे अन्य लाभार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। साथ ही लंबित किश्तों के त्वरित हस्तांतरण, मनरेगा मजदूरी भुगतान की स्थिति, आवास निर्माण में आ रही तकनीकी एवं व्यवहारिक समस्याओं, निर्माण सामग्री की उपलब्धता तथा आवास की गुणवत्ता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर मौके पर ही समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों की समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 1800-232-1290 के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि हितग्राही सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। आवास दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण से जुड़ी बाधाओं को दूर करना, हितग्राहियों की सक्रिय सहभागिता बढ़ाना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करना है।
Leave a Reply

