कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुतर्रा (अचानकपुर) में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां गर्भवती पत्नी और आने वाले बच्चे की खुशियों के बीच एक युवक ने कथित तौर पर आत्मघाती कदम उठा लिया। तीन दिनों तक अस्पताल में चले इलाज के बाद युवक की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल है।
मृतक की पहचान विद्यासागर उइके (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री था। उसका विवाह बीते वर्ष हुआ था और उसकी पत्नी सात माह की गर्भवती है। परिवार में जल्द ही किलकारी गूंजने की उम्मीद थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी।
जानकारी के अनुसार 5 जनवरी की शाम विद्यासागर काम से लौटते समय साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि वह हल्के नशे की हालत में था। उसने छोटे भाई से कपड़ों पर छिड़कने के लिए परफ्यूम मांगा और कुछ ही देर बाद परफ्यूम का सेवन कर लिया। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।
परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो मंझले भाई बजरंग सिंह उइके की मदद से उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया और तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां तीन दिन तक चले इलाज के बाद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत की सूचना के बाद अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।

