कोरबा

रानी झरिया में वन विभाग का व्यापक स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक सौंदर्य संरक्षण का दिया संदेश।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के प्राकृतिक पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही के चलते विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सतरेगा, बुका, नकिया, झोराघाट, गहनियां, खेतार, केंदई, कॉफी प्वाइंट, टाइगर प्वाइंट और देवपहरी जैसे रमणीय स्थल प्रतिदिन हजारों सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इन्हीं पर्यटन स्थलों में शामिल अत्यंत मनोरम रानी झरिया में वन विभाग द्वारा एक विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया।

वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव के निर्देशानुसार एवं एसडीओ आशीष खेलवार के मार्गदर्शन में बालकों वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों के साथ नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी एवं स्थानीय ग्रामीण समितियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

अभियान के अंतर्गत पूरे रानी झरिया क्षेत्र में व्यापक सफाई की गई, जिसमें प्लास्टिक कचरा, अनुपयोगी सामग्री एवं अन्य गंदगी को हटाकर पर्यटन स्थल को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया गया। सफाई उपरांत ग्रामीणों एवं समिति सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर भविष्य में रानी झरिया की स्वच्छता बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों के लिए अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें अजगरबहार एवं मखुरपानी क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन से ग्रामीणों में प्रसन्नता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता देखने को मिली।

इस अवसर पर वन विभाग ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि “प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। गंदगी फैलाकर प्राकृतिक धरोहर को नुकसान न पहुंचाएं, बल्कि इसे संजोकर आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखें।”

यह स्वच्छता अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल है, बल्कि समाज में स्वच्छता, सहभागिता और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को भी मजबूती प्रदान करता है।

कार्यक्रम में एसडीओ आशीष खेलवार, बालकों रेंजर जयंत सरकार, मुख्य लिपिक कृष्ण कुमार, जितेंद्र सारथी, वन प्रबंधन अध्यक्ष सतपल सिंह कंवर, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, नोवा नेचर रेस्क्यू टीम के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button