कोरबा (ट्रैक सिटी)/ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना पुलिस प्रशासन का प्रमुख लक्ष्य है और इसी उद्देश्य को लेकर जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एक जनवरी से प्रारंभ हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 31 जनवरी तक चलेगा, जिसमें खास तौर पर दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
इस क्रम में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा आज शहर के विभिन्न संभावित दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण किया गया। सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने ध्यानचंद चौक से सीएसईबी चौक तक तथा परसाभाठा तिराहा से दर्री-गोपालपुर मार्ग तक का भ्रमण कर सड़कों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इन मार्गों पर कई ऐसे स्थान हैं जिन्हें डेंजर जोन के रूप में चिन्हित करने की आवश्यकता है। इन स्थानों पर सड़क सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त उपाय जरूरी हैं। सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने संभावित दुर्घटना स्थलों पर हादसों की रोकथाम के लिए अग्रिम सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंजर स्पॉट पर रंबल स्ट्रीप लगाए जाएं और निर्धारित दूरी पर सड़क की स्पष्ट मार्किंग कराई जाए, ताकि वाहन चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके और तेज रफ्तार पर नियंत्रण पाया जा सके।
सीएसपी ने संबंधित विभागों को यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान नगर निगम के कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला, ट्रैफिक थाना के सब इंस्पेक्टर आर.एन. रात्रे, एएसआई मनोज राठौर, विकास शुक्ला, ईश्वर लहरे सहित अन्य पुलिस एवं निगम स्टाफ मौजूद रहे।
प्रशासन की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि शहर में सड़क हादसों में कमी आएगी और आम नागरिकों को अधिक सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सकेगी।

