कोरबा (ट्रैक सिटी)/ नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की पुन्यतिथि के अवसर पर नशामुक्ति का संकल्प लिया तथा शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया। अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने साकेत भवन परिसर में अधिकारी कर्मचारियों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने नशामुक्ति का संकल्प लेते हुए कहा कि हमें ज्ञात है कि नशापान से मानसिक असंतुलन की स्थिति बनती है और आत्मविश्वास कम हो जाता है, नशापान से कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है तथा व्यक्ति भ्रमित हो जाता है, जिससे जीवन में भटकाव की स्थिति निर्मित होती है। नशापान से शारीरिक एवं मानसिक गभीर व्याधियां होती है, जिससे असमय मृत्यु हो सकती है। नशापान से सामाजिक प्रतिष्ठा कम होती है, तथा समाज से प्रायः उपेक्षा मिलती है, जिससे जीवन कष्ट प्रद हो जाता है। नशापान से पारिवारिक सुख एवं समृद्धि का अंत होता है, जिससे मनुष्य विचलित होकर संकटमय जीवन व्यतीत करता है।
नशापान से वातावरण प्रदूषित होता है, जिससे हमारे परिवार के बच्चे अधिक प्रभावित होते है, जो सभ्य समाज के लिए लज्जाजनक है। नशापान उच्च स्तरीय जीवनशैली का प्रतीक नहीं है, अपितू अज्ञानता मंे लिया गया निर्णय है, अतः हम संकल्प लेते हैं कि नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने, अपने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथासंभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे तथा हम आजीवन नशामुक्त रहेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, लेखाधिकारी भवकांत नायक, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, उप अभियंता गुलिस्ता साहू, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, अरविंद वानखेडे़, दिवाकांत जायसवाल, उत्तम साहू, तीजराम साहू, अरविंद सिंह, भावेश यादव, एन.पी.देवांगन, द्वासराम साहू, अरूण मिश्रा, अरूण वर्मा, बनवारी शर्मा, कृष्णादास महंत, भूपेन्द्र, शंकर साहू, रामबाई, तिरिथ बाई, विकास टण्डन, अशोक जायसवाल, संतोष यादव, रमेश, महेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

