कोरबा (ट्रैक सिटी)/ महासंकल्प 2026 के तहत 01 घंटे की समयसीमा में स्वच्छता शपथ के एक ही बैनर पर 8000 लोगों द्वारा हस्ताक्षर कर ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ कायम करने हेतु 06 फरवरी शुक्रवार को हमारा कोरबा घंटाघर से रविशंकर नगर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जुटेगा तथा प्रबल संकल्प शक्ति का परिचय देते हुए ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ को अपनी झोली में डालेगा। महासंकल्प 2026 के बैनर तले कलेक्टर कुणाल दुदावत व महापौर संजूदेवी राजपूत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में निगम व जिला प्रशासन ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ की तैयारियो को अंजाम देने में जुट गया है, यहाॅ यह उल्लेख करना लाजमी होगा कि स्वच्छता शपथ के एक ही बैनर में 01 घंटे की समयसीमा में साढे़ 07 हजार हस्ताक्षर कराने का ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ अभी उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ के नाम पर है, अब इस रिकार्ड को क्रेक कर नया रिकार्ड बनाने एवं ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ को अपने नाम करने के लिए हमारा कोरबा पूरे संकल्प शक्ति के साथ आ खड़ा हुआ है। कोरबा के लिए कुछ नया करने एवं यहाॅं के लिए अविस्मरणीय उपलब्धि हासिल करने की चाहत लिए जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत तथा कोरबा के विकास के लिए दृढ़इच्छा रखने वाली महापौर संजूदेवी राजपूत की इस नूतन पहल को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय को दी गई है।
आयुक्त पाण्डेय ने आज इस हेतु बैठकों का दौर जारी करते हुए कोरबा के महाविद्यालयों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा इस बृहतर आयोजन की रूपरेखा व तैयारियों पर उनके साथ मंथन किया, वहीं विद्यालयों, विभागों, संस्थाओं, संगठनों, प्रतिष्ठानों आदि के साथ बैठक कर तैयारियों पर मंथन एवं सभी की सहभागिता हेतु लगातार बैठकों का दौर जारी रहेगा। साथ ही साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
कोरबा को स्वच्छता का ताज पहनाने की कवायद
ऊर्जाधानी कोरबा को देश का स्वच्छतम शहर बनाने एवं केारबा को स्वच्छता का ताज पहनाने की कवायद के रूप में इस आयोजन को देखा जा सकता है। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने कालेज प्रबंधन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श साझा करते हुए कहा कि जैसा कि हम सबको विदित है कि विगत स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में हमारे कोरबा ने देश में 08वाॅं रैंक अर्जित किया था, जो हम सबके लिए प्रसन्नता व प्रेरणा का विषय रहा है किन्तु हमें यहीं नहीं रूकना है, बल्कि अभी और आगे जाना हैं, हमें इस दिशा में अभी बहुत कुछ करना शेष है, स्वच्छता के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक होने की जरूरत है।
कोरबा वासियों में नई ऊर्जा का संचार करेगा यह रिकार्ड
आयुक्त पाण्डेय ने आगे कहा कि महासंकल्प 2026 के बैनर तले स्वच्छता के संकल्प को लेकर हम जिस ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ को कोरबा की झोली में डालने का यह भगीरथ प्रयास कर रहे हैं, वह रिकार्ड कोरबावासियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगा, उन्हें एक नई दिशा देगा, उनके स्वच्छता के संकल्प को, साफ-सफाई के प्रति उनके समर्पण भाव को बढाएगा, उनके इरादों को मजबूती देगा। उन्होने कहा कि कोरबा के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं व यहाॅं के नागरिकबंधुओं का कोरबा की स्वच्छता व साफ-सफाई में अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है किन्तु इस सहयोग को और अधिक प्राप्त करने की जरूरत है।
सबकी सहभागिता से बनाएगें वल्र्ड रिकार्ड
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ प्राप्त करने की प्रशासन की प्रतिबद्धता का इजहार करते हुए हमारा कोरबा शहर ने विकास के विभिन्न सोपानो पर कार्य करते हुए नित नई उपलब्धियों को अर्जित करने की क्षमता भी समय-समय पर दिखाई है, जब जरूरत पड़ी तो यहाॅं के रहवासियों ने एकजुटता का परिचय दिया है तथा लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होने कहा कि स्वच्छता संकल्प को लेकर हम जिस ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ को कायम करने की कवायद में आगे बढ़ रहे हैं, वह रिकार्ड हमारे कोरबावासियों के सहयोग, उनकी सक्रिय सहभागिता व दृढ़इच्छाशक्ति से अवश्य कायम होगा तथा हम सब मिलकर ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ को कोरबा की झोली में डालने में कामयाब होंगे।

