Korba

DEO कार्यालय में घुस कर बैठा था सांप, सांप के डर से रुम में घुसने से कतराते रहे कर्मचारी, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु।

 

कोरबा,ट्रैक सिटी। जिले में विभिन्न प्रजाति के सांपो की भरमार हैं जो इस बात को दर्शाता हैं की कोरबा का जंगल उनको अनुकूल वातावरण प्रदान करता हैं जिसके कारण आए दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार सांप निकलने की जानकारी मिलते रहती हैं । ऐसा ही आज सुबह तकरीबन 10 बजे के आस पास जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे सभी कर्मचारी अपना अपना काम चालू ही कर रहे थे तभी क्रीड़ा विभाग के अन्दर कर्मचारी प्रवेश किए ही थे की टेबल पर बैठे बड़े से सांप को देख कर कमरे से भाग खड़े हुए फिर कुछ लोग हिम्मत कर सांप को भगाने का प्रयास किया पर सांप अलमारी के पीछे घुस कर बैठ गया आखिरकार थक हार कर कर्मचारियों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया जिस पर थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब तक सांप पर नज़र रखने को कहा फिर थोड़ी देर बाद डीईओ कार्यालय पहुंच कर क्रीड़ा विभाग में घुसे सांप को देखा और बताया की यह Rat snake (धमना) सांप हैं जो ज़हरीला नहीं होता केवल उसका आकार देख कर लोग डर जाते है फिर बड़ी आसानी से उस सांप का रेस्क्यु कर बाहर निकाला और बोरी में बंद किया तब जाकर सभी लोगों ने राहत भरी सास लिया और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार साप के साथ वन्य जीवों की जान बचाने का काम करती हैं, सांप के साथ लोगों की जान बचाने का काम करती हैं जिसकी वजह से कई ज़िंदगी बचाई जा चुकी हैं।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाईन नंबर
8817534455,7999622151

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!