कोरबा 6 जनवरी। कोरबा के SECL के बल्गी खदान के वर्कशाप में दर्जनभर कबाड़ चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान शातिर बदमाशों ने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों पर हमला किया. हमले में आधे दर्जन कर्मचारी घायल हैं, जबकि दो की हालत गंभीर है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पार्टी पर पथराव भी किया. इसके अलावा गिरोह के सदस्य वर्कशाप से कीमती सामान लेकर फरार हो गए. बाकी मोंगरा पुलिस मारपीट और गाली गलौज की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.