कोरबा

अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह पर रामपुर पुलिस व विशेष टीम की बड़ी कार्यवाही

मध्य प्रदेश की 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जप्त

वाहन में प्रेस लिखकर कर रहे थे शराब की तस्करी

कोरबा/ रामपुर पुलिस चौकी ने बीती रात रिस्दी चौक पर घेराबंदी कर एक लाख से अधिक कीमत की शराब के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है ।अलग-अलग कंपनी के 17 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने जप्त किया है ।प्रेस लिखे स्कॉर्पियो वाहन में शराब की तस्करी हो रही थी

मामले का खुलासा मंगलवार को एसपी अभिषेक वर्मा ने किया पुलिस ने बताया कि रामपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश की शराब को खपाने की मंशा से अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह रिस्दी चौक से करतला की ओर रवाना हुआ है। रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रिस्दी चौक पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की रात करीब 3:10 में बालकों की तरफ से सफेद रंग के स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 13 एएफ 5122 रिस्दी चौक की ओर जाने निकली,जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने वाहन को रोका तलाशी लेने पर कार्टून में भरे कुल 17 पेटी शराब, मेकडावल,गोवा और रॉयल स्टेग कंपनी के थे। स्कॉर्पियो वाहन सहित शराब की जब्ती कार्रवाई कर प्रदीप अग्रवाल (36) पिता मोहनलाल ,मुकेश कुमार राठिया (24) पिता रामायण सिंह दोनों निवासी बेहरचूवां थाना करतला और अभिषेक यादव (22) पिता बोधन लाल निवासी परसा पाली थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!