कोरबा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 05 मार्च से 08 मार्च तक होगा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

कोरबा/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। यह प्रतियोगिता 05 मार्च 2022 से 08 मार्च 2022 तक कोरबा शहर स्थित सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पूर्व में आयोजित होगी। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 15 टीमें हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क होगी। प्रतियोगिता मेें विजेता, उपविजेता एवं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिक निगम, बालको , प्रेस क्लब , बी.के. वेलफेयर सोसाइटी, डीएसपीएम कोरबा ईस्ट, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, अधिवक्ता समूह, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन, कोरबा जिला टेनिस क्रिकेट संघ एवं बीआरसी कोरबा की महिला टीमें हिस्सा लेंगी। क्रिकेट प्रतियोगिता 10-10 ओवर का होगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट टेट्रान बॉल से खेला जाएगा । प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!