कोरबा

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, एक साथ चोरी करने निकले, विवाद होने पर साथी की कर दी हत्या

 

कोरबा (पसान)/ पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल आवेश में आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था ।

ग्राम रानी अटारी के जंगल में 9 फरवरी को मिली थी अज्ञात पुरुष की लाश
ग्राम रानी अटारी थाना पसान के जंगल में 9 फरवरी 2022 को एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 35 से 40 वर्ष का 4 से 5 दिन पुराना शव झाड़ियों में पत्तों से ढका मिला था जिसकी पहचान कर पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफल रही मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य की तलाश जारी है ।9 फरवरी 2022 को ग्राम रानी अटारी के जंगल में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था जो करीब चार-पांच दिन पूर्व का लग रहा था।

मृतक के कपड़े, जूते और घड़ी के आधार पर हुई थी उसकी शिनाख्त
आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए जंगल में झाड़ियों के बीच पेड़ के पत्तों से शव को ढक दिया था। मामले में थाना प्रभारी पसान के द्वारा अज्ञात शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव का पहचान कराया जा रहा था ।मृतक के कपड़े जूते एवं घड़ी के आधार पर मृतक अज्ञात पुरुष का पहचान राधिका प्रसाद गोंड पिता मोहार साय गोंड उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया सीपत पारा थाना पसान जिला कोरबा के रूप में हुआ।

एक साथ चोरी करने एकत्र हुए थे आरोपी
जांच के दौरान पता चला है कि 4 फरवरी के रात्रि में मृतक राधिका प्रसाद गौड़ अपने साथियों सेमलाल सहित कुछ अनय साथियों के साथ रानी अटारी के पास चोरी करने की नियत से एकत्रित हुए थे। इसी दौरान पूर्व में लेनदेन को लेकर मृतक राधिका प्रसाद गौड़ और सेमलाल उर्फ पतलू के बीच विवाद हाथापाई होने लगा।तब सेमलाल गौड़ के द्वारा राधिका के गले में रखे गमछे को फंसा कर जमीन में गिरा दिया गया और गमछा से ही गला घोट कर फरार हो गया । बाकी साथीगण मृतक को जिंदा समझकर इलाज हेतु लेकर जा रहे थे जिन्हें रास्ते में एहसास हुआ कि राधिका प्रसाद की मृत्यु हो गई है ।

झाड़ियों के बीच शव छिपाकर भागे आरोपी
डरकर शव को जंगल में झाड़ियों के बीच शव को छिपाकर पेड़ के पत्तों से ढक कर भाग गए और डर के कारण किसी को नहीं बताएं ।मृतक का मोबाइल पर्स और एटीएम कार्ड को उसके एक साथी ने रख लिया है जो फरार है। मामले में थाना पसान में अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 302,201भादवी के अंतर्गत आरोपीसेमलाल गोंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना एवं शव को छिपाने में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button