मुंगेली ( ट्रैक सिटी )/ भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 23 मार्च तक किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि थल सेना में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, आॅफिस असिस्टेंट, ट्रेडमेन, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर आनलाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर फोन नम्बर 0771-29652212, 0771-2965213 अथवा जिला रोजगार कार्यालय मुंगेली मोबाईल नम्बर 9977230975 से सम्पर्क कर सकते हैं।