कोरबा

अनिश्चितकालीन सातवें दिन भी जारी रहा हड़ताल, नारी शक्ति धरना स्थल पर ही मनाएंगे तीजा

कोरबा / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा सातवें दिवस भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा, धरना स्थल तानसेन चौक में उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों द्वारा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन तेज करने प्रेरित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के सर्व प्रमुख के आर डहरिया,जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, ओम प्रकाश बघेल, एस एन शिव, नित्यानंद यादव द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कर्मचारी अधिकारियों की प्रमुख 2सूत्रीय मांग केंद्र के समान देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता एवं सातवां वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर 29 अगस्त को समय 2:00 बजे दोपहर जिला मुख्यालय धरना स्थल तानसेन चौक से कोसा बाड़ी चौक तक मानव श्रृंखला निर्मित कर कर्मचारी अधिकारियों की एकता, अखंडता प्रदर्शित करते हुए 2 सूत्रीय मांगों को सरकार तक पहुंचाने कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में कटघोरा एवं पाली धरना स्थल पर भी मानव श्रृंखला बनाकर कर्मचारी अधिकारियों की एकता और अखंडता का संदेश सरकार तक पहुंचाए जाएंगे।

न्यायालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश टेंगवार ने कहा की सरकार द्वारा कर्मचारी अधिकारियों का महंगाई भत्ता एवं एचआरए से वंचित किया जाना मौलिक अधिकारों का हनन है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 22 वर्षों के दौरान न्यायालय कर्मचारी कभी भी हड़ताल में शामिल नहीं हुए थे चुंकि हमारे कर्मचारियों के प्रति भी सरकार के द्वारा वाजीब हक को छीनना सरकार का बहुत बड़ा षड्यंत्र है न्यायालय कर्मचारी इसका प्रतिकार करने सड़क की लड़ाई अख्तियार किए हैं सरकार को हमारी वाजिब एवं मौलिक हक देना होगा। जे पी करपे एवं मंजू शर्मा महिला प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि इस बार महिलाओं का प्रमुख त्यौहार तीजा ना तो ससुराल में और ना ही मायके में मनाया जाएगा बल्कि धरना स्थल पर ही मनाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नारी शक्तियों को अपनी बहन या भतीजी मानते हैं तो तीजा पर्व पर उपहार स्वरूप हमें केंद्रीय कर्मचारियों के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता प्रदान करें और चाचा एवं भाई होने का फर्ज अदा करे। आज अनिश्चितकालीन हड़ताल का सातवें दिवस सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से के आर डहरिया, जगदीश खरे, तरुण राठौर, ओमप्रकाश बघेल, एस के द्विवेदी रामचंद्र नामदेव, नित्यानंद यादव, मानसिंह राठिया, अनूप कोराम,नकुल राजवाड़े, दिनेश टेंगवार, नरेंद्र श्रीवास,प्रदीप कश्यप, आर एन सिंह, शिवलाल भगत,शंकर दयाल साव, पी पी एस राठौर, टी आर कुर्रे, संतोष शुक्ला,अनिल रात्रे, रामकपूर कुर्रे हरीश मौर्य, सीमा लाल, रानी नेताम, रुसीला, सुजाता, मंजू शर्मा, संतोषी ठाकुर, दुर्गा सोंधिया सत्यनारायण मनहर,भवानी पटेल, रामनाथ बघेल, नरेंद्र राठौर,त्रिनाथ पटेल,एवं सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला कोरबा द्वारा दी गई।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button