कोरबा

अभिव्यक्ति ऐप का किया जा रहा प्रचार प्रसार

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अभिव्यक्ति नामक एप बनाया गया है । आपातकालीन परिस्थितियों में इस एप के माध्यम से अपने परिवारजन एवं पुलिस को मैसेज एवम लोकेशन के माध्यम से सूचना दिए जाने की व्यवस्था की गई है ।

पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर कोरबा जिले में “अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह” दिनांक 8-03-2022 से 14-03-2022 तक चलाया जा रहा है ।

अभियान के प्रथम दिवस दिनांक – 8- 03-2022 को माननीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत,कलेक्टर कोरबा  रानू साहू, पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल उपस्थित थे । जिनके द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस दिनांक 09-03-2022 को शहरी क्षेत्र (कॉलोनी मोहल्ला) के तहत डिंगापुर एवं बुधवारी क्षेत्र में जाकर महिलाओं को घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, सायबर सुरक्षा, पास्को एक्ट,पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी दी गई । साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए ।

तृतीय दिवस दिनांक 10-03-2022 को (जनजातीय क्षेत्र) ग्रामीण क्षेत्र के तहत ग्राम ढेगुरडीह राजगामार में जाकर महिलाओं को मानव तस्करी, कैरियर काउंसलिंग,स्वास्थ्य,स्वच्छता टोनही प्रताड़ना निवारणअधिनियम, नशा मुक्ति आदि विषयों पर जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस दिनांक 11-03-2022 को जैन भवन बस स्टैंड कोरबा में महिलाओं को कैरियर काउंसलिंग, घरेलू हिंसा ,लैंगिक उत्पीड़न, सायबर सुरक्षा एवं अन्य विषयों पर जानकारी दी गई।

यह कार्यक्रम दिनांक 8-03-2022 से 14-03-2022 तक अलग अलग स्थानों पर संचालित किया जा रहा है । कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा, सुबेदार भुवनेश्वर कश्यप, सायबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू , महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा म आर प्रतिभा राय , स्मिता बेक, रजनी कंवर ,अनुसूईया भानू , रेहाना फातिमा व आरक्षक ओम प्रकाश निर्मलकर विशेष योगदान दे रहे हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!