कोरबा। दिनांक 2 अगस्त दिन मंगलवार को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर जहां लोगों पूजा एवं आस्था के माहौल में लीन थे , वहीं दूसरी ओर कोरबा जिला के आर.सी.आर.एस संस्था द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा था। अविनाश कुमार यादव की संस्था आर.सी.आर.एस जो की वन्य जीवों के संरक्षण हेतु काम करने वाली एक संस्था है। संस्था के द्वारा नाग पंचमी के शुभ मौके पर अलग-अलग स्कूलों में जा के जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सांप और अन्य जीव जंतुओं के संरक्षण हेतु बातें बताई गई।
समाज में फैली हुई गलत जानकारियों के वजह होने वाली घटनाओं को कैसे दूर किया जा सके और सही-गलत की पहचान किस तरह से करी जा सके इन सभी बातों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। यह जागरूकता शिविर का कार्यक्रम दादरा खुर्द स्थित शासकीय हाई स्कूल , ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शासकीय कन्या विद्यालय एवं पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट स्कूल में किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस शिविर में भाग लेते हुए सभी बातों को ध्यान से सुना और सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाने का प्रण भी लिया। आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश कुमार यादव ने शुभ मौके पर आम जनता से अपील करते हुए किसी भी सांप एवं जीव जंतुओं को ना मारने एवं किसी भी तरह की घटना होने से हॉस्पिटल डॉक्टर के पास जाने की अपील की और किसी भी तरह के झाड़ फूक एवं अन्य अंधविश्वास पर भरोसा ना करने की भी अपील की, इस शिविर कार्यकम में आज सभी स्कूलों के शिक्षकगण एवं संस्था के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया और समाज को किसी भी तरह के गलत जानकारियों से हो रही घटनाओं से बचने का सही रास्ता बताया।
संस्था ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए , किसी भी समय जरूरत पड़ने से इन नंबरों पर संपर्क करने के लिए भी बताया।
संपर्क करे – 9827917848,9009996789,7987957958