कोरबा। ग्राम पंचायत बुंदेली के सरपंच तुलसीबाई के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की सूचना देकर एसडीएम कोरबा ने जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ से 4 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। एसडीएम ने यह पत्र ग्राम पंचायत बुंदेली के उप सरपंच और 13 पंचों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग पर जारी किया है। जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ से 5 फरवरी तक अविश्वास की सूचना पर हस्ताक्षर के वास्तविक होने के संबंध में जानकारी, ग्राम पंचायत बुंदेली के कुल निर्वाचित पंचों की जानकारी, अविश्वास प्रस्ताव संबंधी सम्मिलन के लिए उपलब्ध भवन की जानकारी और ग्राम पंचायत बुंदेली में वर्तमान सरपंच के पदभार लेने की तिथि, पदावधि समाप्त होने की जानकारी व पूर्व अविश्वास प्रस्ताव हुआ हो तो कोरबा एसडीएम ने इसकी जानकारी मांगी है।