Korba

तपती धूप में यातायात की कमान संभाल रहे जवानों के लिए पानी-चश्मा और छाता लेकर पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/अंचल में सड़क का अनुशासन अगर कुछ पलों के लिए भी बिगड़ जाए तो किसी की जिंदगी भी आफत में पड़ सकती है। ऐसे में व्यवस्था दुरुस्त रखने यातायात पुलिस के जवान इन दिनों चौक-चौराहों पर खड़े चिलचिलाती धूप में भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते देखे जा सकते हैं।

कर्तव्य के लिए समर्पित यातायात दल की फिक्र करते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने एक अच्छी पहल की है। उन्होंने ड्यूटी के दौरान यातायात के जवानों के लिए धूप से बचने न केवल चश्मा, पानी के बोतल और छाते की व्यवस्था की, यह उपहार प्रदान करने स्वयं पहुंचे।

अंचल में एक कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित यातायात थाने में आयोजित किया गया था। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने यातायात थाने के सभी कर्मियों को चश्मा, पानी बोतल और छाता प्रदान किया। उन्होंने यातायात दल के कार्यों की सराहना करते हुए इसी तरह अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक पूरी करने प्रेरित किया। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान और नेहा वर्मा भी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!