Korba

1054 मतदाता मित्र मतदान केन्द्रों में देंगे सेवा।

स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, एनएसएस स्वंयसेवकों की गई है तैनाती।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ लोकसभा चुनाव के तहत 7 मई को मतदान दिवस पर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों में 1054 मतदाता मित्रों द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएंगी।

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा के मार्गदर्शन और जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय के दिशा- निर्देश पर मतदान केन्द्रवार मतदाता मित्रों को सूचीबद्ध पर तैनाती की गई है। इस हेतु भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कार्यालय को समन्वय केन्द्र बनाया गया है। जिला संगठन आयुक्त द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी एवं टीम द्वारा मतदाता मित्रों को सूचीबद्ध किए जाने का कार्य किया गया है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 605 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स मतदाता मित्र तथा 41 लीडर्स द्वारा प्रभारी के रूप में मतदान केन्द्रों में अपनी सेवाएं दी जाएंगी। इसी तरह विद्यालय व महाविद्यालय के 408 एनएसएस स्वंयसेवक मतदाता मित्र की जिम्मेदारी निभाएंगे। समस्त मतदाता मित्र 7 मई की प्रातः निर्धारित मतदान केन्द्रों में उपस्थित होंगे। मतदाता मित्रों द्वारा दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं, शारीरिक तौर पर अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान किया जाएगा। मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी की अुनमति से अन्य सेवा कार्य भी किए जाएंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!