Uncategorized

21 जून को 08 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर

कोरबा  – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट मंगलवार 21 जून को विभिन्न 08 वार्डाे में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जून मंगलवार को वार्ड क्र.  02 सामुदायिक भवन तुलसीनगर के पास, वार्ड क्र. 12 सामुदायिक भवन अमरैयापारा, वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार सामुदायिक भवन बांस बाड़ी, वार्ड क्र. 39 आजादनगर स्टेज, वार्ड क्र. 45 राजीवनगर सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 48  इंदिरा नगर सुमेधा आशीष अग्रवाल घर के पास सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 54 जरहा जेल स्कूल के पास, वार्ड क्र. 65  बांकी 04 नं. दफाई सामुदायिक भवन बांकी नं. 02 बस्ती के पास कैम्प लगाए जाएंगे। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डाे में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकोें को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!