कोरबा

अशोक वाटिका उन्नयन कार्य तत्काल प्रारंभ कर समयसीमा में कार्य को पूरा करें – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय व अधिकारियों के साथ किया अशोक वाटिका का निरीक्षण)

कोरबा/कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अशोक वाटिका के उन्नयन, जीर्णोद्धार व नवनिर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ कराएं, कार्य के दौरान गुणवत्ता व थीम आधारित कार्यो पर विशेष ध्यान दें तथा समयसीमा में कार्य को पूरा करें। उन्होने कहा कि कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों व उपकरणों की उच्च क्वालिटी हो, निर्धारित प्लांनिंग के अनुरूप कार्य संपादित हो, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें।
बुधवार को कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने निगम आयुक्त  प्रभाकर पाण्डेय एवं अधिकारियों के साथ अशोक वाटिका का औचक निरीक्षण किया। उन्होने वाटिका उन्नयन कार्य के ले-आउट प्लान का अवलोकन करने के साथ ही पाथवे, वाकिंग एरिया, तालाब, पार्किंग, चिल्ड्रन प्ले एरिया, वर्टिकल गार्डन, वाटर फॉल, रॉक गार्डन, साईकिलिंग ट्रेक, रेल ट्रेक सहित विभिन्न कार्य हेतु चिन्हाकित स्थलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित प्लान के तहत पूर्ण गुणवत्तायुक्त कार्य सुनिश्चित कराएं जाएं, कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाए तथा कार्य समयसीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाए, यह सुनिश्चित करें। अशोक वाटिका उन्नयन कार्य के अंतर्गत बाउण्ड्रीवाल के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, गुणवत्ता को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि अशोक वाटिका शहर का प्रमुख गार्डन बने तथा यहॉं पर बुजुर्ग, युवा, बच्चों, महिलाओं आदि सभी आयु वर्ग के लिए पर्यटन, मनोरंजन, स्वास्थ्य, योगा, प्राणायाम व खेल सुविधाएं मुहैया कराई जाए, इस हेतु वाटिका उन्नयन कार्य में आवश्यक प्रावधान किए गए हैं।
सभी सुविधाओं से युक्त होगा अशोक वाटिका – अशोक वाटिका उन्नयन, जीर्णोद्धार व नवनिर्माण कार्य में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए पर्यटन, मनोरंजन व खेलकूद सुविधाएं शामिल की गई हैं। इसके तहत  ओपन थियेटर, सिटिंग जोन, रेल ट्रेक, ओपनजिम एरिया, बोटिंग जोन, रिडिंग जोन, वाटरफाल व रॉक गार्डन, हर्बल गार्डन, कैफेटेरिया, चिल्ड्रन प्ले एरिया, कलरफुल फाउण्टेन, बटरफ्लाई जोन, वाटरबाडी, स्टेप्ड गार्डन, म्यूजिकल फाउण्टेन, रिलेक्सीन एरिया, स्पोर्ट्स जोन साईकिलिंग टेªक, फ्लावर जोन, वर्टिकल गार्डन, योगा जोन, फूड जोन, वेंडर जोन व चौपाटी, स्टोन फाउण्टेन, पार्किंग एरिया, लैण्ड स्केपिंग, लॉन एरिया, प्लांटेशन, उद्यानिकी, पाम कलस्टर, महिला-पुरूषों के लिए पृथक-पृथक टायलेट सुविधा, टिकट काउंटर, बाउण्ड्रीवाल व भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।
भ्रमण के दौरान जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, विनोद नेताम, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि अभिषेक गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!