कोरबा/जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राज्य व्यवसायिक परीक्षा 21 फरवरी से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थियों को 17 फरवरी तक निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा करना होगा। संबंधित पात्र परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र- सह उपस्थिति पत्रक वितरित की जाएगी। प्राचार्य आईटीआई कोरबा ने बताया कि एससीव्हीटी पाठयक्रम के अंतर्गत प्रवेशित सत्र अगस्त 2019 द्विवर्षीय व्यवसाय, अगस्त 2020 प्रवेशित एकवर्षीय व छःमाही व्यवसाय के नियमित पात्र प्रशिक्षणार्थी एवं पूरक पात्र प्रशिक्षणार्थी जिनके प्रयास शेष है, उक्त परीक्षा में शामिल होंगे।
