कोरबा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् 18 से 22 अप्रैल  तक विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का होगा आयोजन

कोरबा / आजादी के 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विकासखण्डों में 18 से 22 अप्रैल 2022 तक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला एवं विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य मेला में खण्ड स्तरीय चिकित्सकीय दल के साथ-साथ जिला स्तरीय चिकित्सकीय दल (मेडिकल बोर्ड) भी उपस्थित रहेंगे। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे- जनरल मेडिसिन, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण काउन्सलिंग, आईईसी- स्वास्थ्य एवं कल्याण संबंधी, मोतियाबिंद जॉच, नेत्र परीक्षण, नाक, कान, गला जॉच, दंत परीक्षण, चर्म,  स्किन परीक्षण, पोषण हेतु काउंसलिंग, आरटीआई-एसटीआई , एड्स रोकथाम हेतु काउंसलिंग, कुष्ठ रोग जॉच- उपचार, टीबी रोग जॉच-उपचार, मलेरिया रोग जॉच-उपचार, अंधत्व नियंत्रण-नेत्र परीक्षण, धुम्रपान व तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव की जानकारी, कैंसर रोक थाम हेतु जागरूकता, व्यक्तिगत- वातावरण स्वच्छता संबंधी, आयुष, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा सेवा, मानसिक स्वास्थ्य जांच आदि  किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ बी बी बोडे ने बताया कि  18 अप्रैल 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर करतला, 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर कटघोरा, 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पटाढ़ी कोरबा , 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पाली तथा 22 अप्रैल 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर पोंडी उपरोड़ा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा।
      स्वास्थ्य मेला में विभागवार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण, एनसीडी स्क्रीनिंग, आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना, जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिक्षा, बुनियादी स्वास्थ्य सेवायें, टेलीकसल्टेशन एवं रेफरल तथा समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलित खाद्य परीक्षण वाहन की उपलब्धता मेला स्थल में की जाएगी। साथ ही खाद्य सुरक्षा परीक्षण प्रदर्शन, ईट राईट कैम्पेन के तहत प्रचार-प्रसार तथा अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, व्यवसायिक संस्थानों में खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। खेल विभाग द्वारा जिले एवं विकासखण्ड में संचालित यूथ क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य मेला हेतु जन जागरूकता कर स्वास्थ्य मेला में लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। विभिन्न खेल आयोजन जैसे मैराथन, साइकिल रैली इत्यादि का आयोजन कर प्रतिभागियों को स्वास्थ्य मेला में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। फिट इंडिया मूवमेंट का प्रचार-प्रसार तथा खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में उपलब्ध सेवाओं की उपलब्धता, सेवाओं हेतु
जागरूकता, मेले में आ रहे हितग्राहियों हेतु वेलनेस गतिविधि जैसे-योगा, जुम्बा, मेडिटेशन का
आयोजित की जाएगी। किचन गार्डन, औषधीय पौधे एवं घरेलु एवं प्रारंभिक उपचार हेतु प्रचार प्रसार, आयुषक्लीनिक की सेवायें दी जाएगी। आयुष कर्मचारियों के द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा, सामुदायिक जागरूकता,
चिकित्सकीय परामर्श एवं सेवायें प्रदान करना तथा स्वास्थ्य मेले में उक्त की सेवाओं हेतु समुदाय स्तर
पर प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

      महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के माध्यम से स्वास्थ्यमेला हेतु प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दौरान जागरूकता कर हितग्राहियों कोमेला स्थल तक लाने हेतु समन्वय किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला स्थल में पोषण अभियान के तहत रेडी टू ईटपोषण, टीकाकरण इत्यादि का प्रदर्शन भी किया जाएगा।पंचायत एवं नगरीय विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला के पूर्व विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर एवं मुनादी के माध्यम से स्वास्थ्य मेला में जाकर लाभ उठाने हेतु प्रचार प्रसार कर हितग्राहियों को जागरूक किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला के कार्ययोजना एवं संचालन में समन्वय करते हुये स्थानीय संस्कृति अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम (शिक्षावृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम) का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के पांच विषय –  फ्रीडम स्ट्रगल आइडियाज एट 75, रिसॉल्व एट 75, एक्शन एट 75, एवं अचीवमेंट एट 75 पर प्रतियोगिता, सेमीनार इत्यादि गतिविधि आयोजित की जाएगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!