Uncategorized

’आज भी अवैध प्लाटिंग से जुड़े 39 खसरे ज़िला प्रशासन ने कराए ब्लाक ’

आरंग तहसील के बकतरा गांव की लगभग 10 एकड़ जमीन की खरीदी-बिक्री पर लगी रोक

 

रायपुर / रायपुर ज़िले में अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है। आज फिर ज़िला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरंग तहसील के बकतरा गांव में अवैध प्लाटिंग से जुड़े 39 खसरों को ब्लाक करा दिया है। अवैध प्लाटिंग की शिकायतों पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज आरंग तहसील में इन 39 खसरों में दर्ज लगभग 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने आरंग क्षेत्र में जमीनों की खरीदी-बिक्री-रजिस्ट्री में उप पंजीयक को गंभीरता से सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए है। कलेक्टर डॉ भूरे के निर्देश पर इन सभी खसरों को ई-पंजीयन सॉफ्टवेयर में प्रतिबंधित खसरों की श्रेणी में दर्ज कर दिया है। अब इन खसरों की भूमि की खरीदी-बिक्री रजिस्ट्री नही हो पाएगी। डॉ भूरे ने छत्तीसगढ़ कॉलोनाइजर एक्ट के तहत अवैध प्लाटिंग करने वालो के विरुद्ध कड़ाई से कार्रवाई करने के भी निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!