कोरबा

आज होगा विधानसभा स्तरीय गौरव यात्रा का समापन

कोरबा:- कांग्रेस के अव्हान पर दिनांक 09 अगस्त से आयोजित गौरव यात्रा का आज समापन होगा।
विधानसभा स्तरीय 75 कि.मी. पदयात्रा का  छठवें दिन दिनांक 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे से बुधवारी से यात्रा का शुभारंभ होगा जहॉ से घण्टाघर, कोसाबाड़ी, आईटीआई चौक, पथर्रीपारा, ढोढ़ीपारा, पम्प हाउस से जैन भवन बुधवारी में दोपहर भोजन की व्यवस्था है। तत्पश्चात् संध्या 06 बजे टी.पी. नगर स्टेडियम के सामने स्थित गुरूद्वारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया है। जहॉ रात्रि भोज का भी व्यवस्था की गई है। सभी कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, समस्त कांग्रेस पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, समस्त एल्डरमेन, इंटक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ, राजीव कांग्रेस, मछुवारा कांग्रेस, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, कौमी एकता, विधि प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग, अनुसूचित जाति विभाग, अनुसूचित जनजाति विभाग (आदिवासी कांग्रेस), युथ इंटक सहित कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ कोरबावासियों को उक्त कार्यक्रमों में समय पर पहुंचने आग्रह किया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button