कोरबा

आज 45 मवेशियों को सड़क से उठाकर पहुंचाया गया गोठान व कांजीघर

नगर निगम कोरबा द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही

कोरबा (ट्रैक सिटी) नगर पालिक निगम केारबा द्वारा आज सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले 45 मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से सड़कों से उठाकर गोकुलनगर गोठान एवं कोरबा कांजीघर पहुंचाया गया, साथ ही संबंधित पशुपालकों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे अपने पालतू मवेशी सड़कों पर खुला न छोड़े। यहॉं उल्लखेनीय है कि पशुपालकों को द्वारा अपने पालतू मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ दिया जाता है जिसके कारण सड़क दुर्घटना की संभावना, आवागमन का बाधित होना तथा यातायात व्यवस्था आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में जान-माल के नुकसान व मवेशियों के घायल होने की आशंका भी बनी रहती है। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आज कार्यवाही करते हुए सड़कों व सार्वजनिक स्थानों से 45 मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से उठाकर गोकुलनगर गोठान व कोरबा कांजीघर पहुंचाया गया।
आयुक्त ने की अपील- आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम क्षेत्र के समस्त पशुपालकों से पुनः अपील करते हुए कहा है कि वे अपने पालतू मवेशियों को घर पर सुरक्षित रूप से रखें, स्वच्छंद विचरण हेतु सड़कों पर खुला न छोडे़ तथा निगम द्वारा की जाने वाली दण्डात्मक कार्यवाही से बचें एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग दें।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button