कोरबा

आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले को 1 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कांस्य सहित 7 पदक

सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान

विजेताओं का किया जायेगा सम्मान

कोरबा/एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनवर्सिटी के तत्वावधान में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या उत्तर प्रदेश में आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन 19 से 23 अप्रैल 2022 तक किया गया।छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न लगभग 44 विश्वविद्यालय के 350 से अधिक किकबाक्सर्स ने विभिन्न वजन वर्गों के पाइंट फाइटिंग, किक लाइट, फूल कांटेक्ट एवं लो किक इवेंट्स में हिस्सा लिया।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर की ओर 19 सदस्यी किकबॉक्सिंग टीम ने कोरबा के शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी बोगिशंकर राव एव प्रमुख प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की 19 सदस्यी किकबॉक्सिंग टीम में कोरबा के शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय से महेश यादव, मोहन प्रसाद, प्रकाश साहू, देवराज सारथी, सूरज सेन, मयंक तिवारी, कुलदीप सिंह, निखिल यादव एवं कमला नेहरू महाविद्यालय से रमेश साहू ,सुभाषिस कुम्भकार, शुभम यादव, रोशन यादव, ओमकार मलिक, एमडीपी कालेज कटघोरा से अभय शामिल हुए। इसी प्रकार जिले से ही प्रभात साहू, अशोक यादव, अंकुश लाल यादव ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से हिस्सा लिया।

जिसमे प्रभात साहू ने स्वर्ण पदक, अशोक साहू एवं विनय ने रजत पदक, अंकुश यादव, रमेश साहू, शुभम यादव एवं सूरज सेन ने कांस्य पदक जीतकर जिले को आल इंडिया विश्वविद्यालय स्तर पर 7 पदक दिलाकर गौरवान्वित किया है।* सभी खिलाडीयो को सीएमए-छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

एसोसिएशन के महासचिव एवं प्रतियोगिता में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के रेफरी पैनल के सदस्य के रूप में उपस्थित आकाश गुरुदीवान ने बताया कि सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की स्थापना के बाद लगातार जिले एवं किकबॉक्सिंग खिलाडी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से भी 12 सदस्यी टीम ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमे खिलाड़ी तिलककांत ने कांस्य पदक जीतकर विश्ववविद्यालय का मान बढाया है।

किकबॉक्सिंग खिलाडीयो की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज, शासकीय इंजीनियर विश्वेवरैया पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सक्सेना , कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रशांत बोपापुरकर, जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल प्रभारी प्यारे लाल चौधरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा प्रभारी रामकृपाल साहू, के आर टण्डन, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, सहसचिव गौरव कोशले, अंतराष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय, जुनैद आलम, प्रशिक्षक अजित शर्मा, कोरबा जिला फेंसिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, विकास नामदेव, रितेश साहा, सानू मेहराज, जया कुंडू, शुभम दास, सोमेश, राम प्रताप सिंह, हिमांशु यादव, तुषार सिंह एवं सभी किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button