कोरबा/ प्रार्थीया चौकी आकर लिखित आवेदन पत्र पेश की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मोबाईल नंबर में वाट्सअप एवं इंस्टाग्राम चलाती है, दिनांक 21.03.2022 को अपने फोन पर देखी कि शिवम सहाय चौहान जो सहायक ग्रेड -3 के पद पर कार्य करता है के द्वारा इंस्टाग्राम आईडी में प्रार्थीया के चेहरे को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।
घटना महिला संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, थाना प्रभारी कोतवली रामेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रात्रि में ही आरोपी को एफआईआर दर्ज होने के 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी रामपुर, सहायक उपनिरीक्षक गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक राकेश कर्ष, देवेन्द्र राजपूत एवं सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।