कोरबा

इलेक्ट्रिकल दुकान में चोरी के मामले में मानिकपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

रिपोर्ट के 72 घंटे के भीतर चोरी का सम्पूर्ण मशरुका बरामद

कोरबा/ दिनांक 17.03.2022 को प्रार्थी नंदलाल श्रीवास पिता द्वारिका प्रसाद श्रीवास उम्र- 47 वर्ष सा0 मुड़ापार शांति विहार चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा का चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसकी मुड़ापार एसएस मार्ट के पास गोपाल इलेक्ट्रिकल्स नाम से मोटर रिपेयरिंग की दुकान हैं, जिसमें ग्राहको का पुराना इलेक्ट्रिकल सामान की रिपेयररिंग का काम करता
है और दिनांक 15.03.2022 के रात 08.00 बजे के आसपास दुकान बंद करके अपने घर चला गया दुसरे दिन दिनांक 16.03.2022 के सुबह 09.30 बजे के मध्य दुकान आया और ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर आंगन में रखा सामान कम लग रहा था जो समान का मिलान करने पर पता चला कि इसके दुकान की दीवाल को कोई अज्ञात व्यक्ति फांद कर अंदर प्रवेश कर पुराना इस्तेमाली सामान 01. एक पुराना इस्तेमाली मोटर पंप का स्टेटर, 02. एक मोनो ब्लाक, 03. केसर पंप का स्टेटर, 04. आईल कोल्ड किलोस्कर स्टेटर, 05. तांबा का टेयर दो बंडल, 06. 3 फेस वायर का केबल लम्बाई 15 मीटर को कुल कीमती 21,100 रूपये को चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी मानिकपुर में अपराध क्रमांक 273/2022 धारा 457, 380 भादवि कायम कर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह को हालात से अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु निदेर्शित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनानुसार मानिकपुर पुलिस चौकी के स्टॉफ द्वारा लगातार तकनीकी साक्ष्य व स्थानीय सूचना तंत्र के सहयोग से अथक परिश्रम करते हुए आरोपी 01. दिनेश चौहान 02. बलराम निषाद के संयुक्त कब्जे से चोरी गये मशरूका का शत-प्रतिशत बरामद कर उक्त आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्रआर रंजन देवांगन, आर. जयप्रकाश यादव, आर. आलोक टोप्पो, आर. अशोक पाटले, आर. वर्जुन दिव्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!