कोरबा -महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने छठपर्व के अंतिम दिन आज बालको राममंदिर के समीप स्थित छठघाट में भगवान सूर्य को सुबह का अर्घ्य दिया, पूजा अर्चना की तथा नगर के अमनचैन व आमनागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उन्होने घाट में उपस्थित व्रतधारियों, श्रद्धालुओं से भेंट मुलाकात की तथा उन्हें छठपर्व की अपना हार्दिक शुभकामनाएं दी। यहॉं उल्लेखनीय है कि 04 दिवसीय छठ महापर्व का सोमवार को समापन हुआ तथा भुवनभास्कर भगवान सूर्य को सुबह अर्घ्य का देकर व्रतधारियों ने अपने उपवास को पूर्ण किया। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं पूर्व महापौर श्री रेणु अग्रवाल ने निगम क्षेत्र के अन्य घाटों में भी पहुंचकर व्रतधारियों व श्रद्धालुओं से भेंट की एवं उन्हें छठपर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष सपना चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्षा कुसुम द्विवेदी, एम.आई.सी.सदस्य कृपाराम साहू, समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह, बी.के.सिंह, दुष्यंत शर्मा, सुरेन्दर शर्मा, पीयूष पाण्डेय, प्रभात डडसेना, पंचराम आदित्य, मुन्ना खान, गुड्डू थवाईत, शाहिदा खान, विकास डालमिया, अनिल यादव, सत्येन्द्र दुबे, रवि सोनवानी, ए.डी.जोशी आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
