महासमुंद

उड़ीसा की ओर से आ रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार।

आरोपियों से 09 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त।

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उड़िसा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रखी जा रही है । दिनांक 20.07.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा होते हुए एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर देवरी की वोर आरहा है कि सूचना पर ग्राम जामजूडा थाना सांकरा के पास आई 20 हुंडई कार CG-04-NR-3139 एवं BAJAJ प्लेटिना मोटरसाइकिल क्र,CG-06-GT-5117 जिसे घेराबंदी कर रोका गया वाहन में बैठे व्यक्ति को नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)राजेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 22 साल ग्राम दयालपुर थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार(2) रितेश कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 21 साल वार्ड नंबर 9 बसना थाना बसना जिला महासमुंद(3) वेद राम पटेल रति राम पटेल उम्र 19 साल ग्राम डीगेपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद (4) शेख मोहम्मद पिता मस्तान उम्र 22 साल बड़गढंपालेम ,करूमाथम्पाती, कोयंबतूर तमिलनाडु का रहने वाले बताएं । उक्त व्यक्तियों से काहा से आना और काहा जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई तो i20 कार CG-04-NR-3139 के डिक्की में रखे 07पैकेट व एक मोटर साइकिल प्लेटिना CG-06-GT-5117 के डिक्की में 02 पैकेट कुल 09पैकेट कुल 09 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया । आरोपियों 1,राजेश पटेल 2,रितेश साहू 3,वेदराम 4, शेख मोहम्मद को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 09पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 09किलोग्राम कीमती करीबन 1,80,000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन i20 कार CG-04-NR-3139 कीमती 3,00000 रू.एवं बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिलCG-06-GT-5117 कीमती 20,000 एक VIVO मोबाइल कीमती 5000 कुल जुमला 5,05000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी साकरा निरीक्षक इंद्रभूषण सिंह उप निरीक्षक संजय राजपूत स.उ.नि. राजेंद्र भोई आरक्षक , जितेंद्र बाघ,विजय विकाश दिव्य, अनिल खांडे,रमाकांत साहू, संदीप भोई, डिग्री लालनंद, द्वारा की गई साइबर सेल महासमुंद एवं थाना साकरा का विशेष योगदान रहा

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!